नवरात्रि 2018: 4 करोड़ कैश और 4 किलो सोने से सजा है यह मंदिर, देखें तस्वीर
विशाखापत्तनम का वासवी कन्यका परमेश्वरी मंदिर (Photo Credit- Twitter ANI)

विशाखापत्तनम: धार्मिक त्योहारों के दौरान देश के मंदिरों की छवि अद्भुत और निराली होती है. मंदिरों की साज-सजावट अक्सर त्योहारों के समय चर्चा का बड़ा विषय होती है इसी कड़ी में नयी सुर्खियां आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के एक मंदिर ने बटोरी हैं. नवरात्र के मौके पर इस मंदिर को बड़े ही अनोखे अंदाज में सजाया गया है. दरअसल, 4 करोड़ रुपये कैश और 4 किलोग्राम सोने से इस मंदिर को सजाया गया है.यह सजावट इस समय खूब चर्चा में है.

विशाखापत्तनम में वासवी कन्यका परमेश्वरी मंदिर की 4 करोड़ रुपये कैश और 4 किलोग्राम सोने की यह अद्भुत सजावट सभी को आकर्षित रही है. मंदिर में देवी माँ की प्रतिमा को सोने के आभूषणों से सजाया गया है. इसमें 4 किलोग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है. वहीं प्रतिमा के पीछे और मंदिर परिसर की 4 करोड़ के कैश से सजावट की गई है. यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से जनता बेहाल, तेल कंपनियों के प्रमुखों से मिलेंगे PM मोदी

यूं तो नवरात्र के दौरान देश के सभी देवी मंदिरों का खास तौर पर श्रृंगार किया जाता है, पर इस साल विशाखापत्तनम का वासवी कन्यका परमेश्वरी मंदिर में कुछ अधिक ही खास और निराला श्रृंगार किया गया है.मंदिर की इस अनोखी सजावट के वजह से इस समय सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है. वासवी कन्यका देवी का यह मंदिर करीब 130 साल पुराना है.