![Visakhapatnam: कोरोना के कारण डीएसपी की मौत, पत्नी और दो बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी Visakhapatnam: कोरोना के कारण डीएसपी की मौत, पत्नी और दो बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/04/IANS-380x214.jpg)
विशाखापत्तनम: देश में कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही हैं और उतनी ही तेजी से मौत का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा हैं. ऐसे में विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में रविवार को कोरोना के कारण एक डीएसपी (DSP) का निधन हो गया, जबकि उनके परिवार के बाकि सदस्यों का इलाज अभी भी चल रहा हैं. पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर: सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर वैक्सीन, रेमेडीसविर और अन्य दवाओं की मांग की
सीसीएस (सेंट्रल क्राइम स्टेशन) के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी), जुत्तू पापाराव उत्तरी निर्वाचन क्षेत्र में माधवधारा वुडा कॉलोनी के निवासी थे. उनको कोरोना होने के बाद एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां उन्होंने कोरोना से हार मान ली और उनका निधन हो गया. बता दें कि ऐसे बहुत से पुलिस वाले जो कोरोना के संपर्क में आए और उनका निधन हो गया.
जे पापाराव, जो 1991 बैच के एसआई के रूप में सेवा में शामिल हुए थे, इससे पहले शहर के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर एक आव्रजन अधिकारी के तौर पर इन्होंने काम किया हैं. इसके बाद कंचरपालम स्टेशन पर सीआई के रूप में कार्य किया था.
बाद में उन्होंने महिला पुलिस स्टेशन के डीएसपी के रूप में कार्य किया और वर्तमान में सीसीएस डीएसपी के रूप में कार्य कर रहे थे. इनकी पत्नी और दो बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.