पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बने साधू, आखिर क्यों उठाया यह कदम ?
वीरेंद्र सहवाग ( Photo Credit: twitter )

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. सहवाग अक्सर वायरल विडियो और तस्वीरों को अपने अंदाज में कैप्शन देकर शेयर करते रहते हैं. कुछ ऐसा ही एक बार सहवाग ने किया है. वीरेंद्र सहवाग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी वेशभूषा देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में सहवाग एक साधू की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं. उनका ड्रेस पीले रंग का है और उसपर ॐ बना हुआ है. उसके साथ ही गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला पहने हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने आंखो पर काला चश्मा पहन रखा है.

इसके अलावा उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ टीम इंडिया को आशीर्वाद भी दिया है. सहवाग ने लिखा है कि ‘गुरु करना जान कर, पानी पीना छान कर। जय भोले, जय श्रीराम, जय बजरंगबली.

Arzi hamaari , Marzi aapki ! Mera aashirvad sada hai Team India ke saath #jaibhole

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag) on

वहीं दूसरी तस्वरी में तो बाबा सहवाग ने लिखा है कि 'अर्जी हमारी, मर्जी आपकीँ! मेरा अशीर्वाद सदा है टीम इंडिया के साथ# जय भोले. बता दें कि सहवाग ने अपनी यह तस्वीर इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर शेयर किया है.