मुंबई: रेलव विभाग साफ- सफाई को लेकर भले ही बड़े- बड़े दावा करे कि साफ- सफाई को लेकर भारतीय रेल पूरी तरफ से चुस्त-दुरुस्त है. लेकिन आज भी रेलवे स्टेशनों पर साफ सफाई को लेकर कोताही बरती जा रही है. ताजा मामला मुंबई के कुर्ला स्टेशन (Kurla Railway Station) से आया है. इस स्टेशन पर चल रहे कैंटीन का (Canteen) कर्मचारी नींबू पानी बेहद गंदे तरीके से बनाते हुए दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने ट्विटर के जरिये रेलवे से इसकी शिकायत की. जिसके बाद रेलवे ने गंभीरता दिखाते हुए कैंटीन को सील कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आप देख सकते है. यह मुंबई का कुर्ला स्टेशन है. लोग इस इस तपती गर्मी से निजात पाने के लिए नीबूं पानी पीकर अपना प्यास बुझातें है. लेकिन इस स्टेशन पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा देखा गया कि एक शख्स कैंटीन की छत पर नींबू पानी तैयार कर रहा है. वह पहले तो पूरा हाथ पानी के डालकर नींबू निचोड़ लेता है फिर उसके पास मौजूद पानी की टंकी में हाथ धोकर वही पानी शरबत में डाल देता है. यह भी पढ़े: रेलवे ने आचार सहिंता को देखते हुए लिया फैसला, पीएम मोदी की तस्वीरों वाले टिकट होंगे वापस
देखें वीडियो
@mcgm@CPMumbaiPolice@narendramodi@PiyushGoyalOffc
Kurla railway station limbu sarbat pic.twitter.com/6184NUERMq
— Anjaria Rajesh (@rajesh_anjaria) March 25, 2019
वीडियो सामने आने के बाद कैंटीन को सील किया गया
इस घटना को लेकर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क सुनील उदासी (CPRO Sunil Udasi) का कहना है कि वीडियो के सामने आने के बाद कैंटीन को सील कर दिया गया है. वहीं नींबू पानी के सैम्पल को लेकर बैक्टीरियोलॉजिकल जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही हम मुंबई के हर स्टेशन पर बिकने वाले पानी की जांच कर रहे हैं. कई जगह से सैंपल लिए हैं उन्हें टेस्टिंग के लिए भेजा गया है.