Haridwar Viral Video: हरिद्वार में पुजारियों ने श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पार्किंग रसीद को लेकर हुआ था विवाद

उत्तराखंड के हरिद्वार से पुजारियों और श्रद्धालुओं के बीच हिंसक झड़प का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पुजारियों द्वारा दर्शनार्थियों को दौड़ा–दौड़ाकर बेरहमी से पीटा जा रहा है.

Photo- X

Haridwar Viral Video: उत्तराखंड के हरिद्वार से पुजारियों और श्रद्धालुओं के बीच हिंसक झड़प का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पुजारियों द्वारा दर्शनार्थियों को दौड़ा–दौड़ाकर बेरहमी से पीटा जा रहा है. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मंदिर पहुंचकर स्थिति को संभाला.

पुलिस के मुताबिक, सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर में रविवार को सहारनपुर के कुछ श्रद्धालु आए थे. मंदिर परिसर में गाड़ी ले जाने पर कर्मचारियों ने उनसे पर्ची कटवाने को कहा. इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई.

ये भी पढ़ें: AC Helmet: ट्रैफिक पुलिस वालों को चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी बड़ी राहत! वडोदरा में 450 जवानों को बांटे गए एसी हेलमेट, IIM के छात्र ने है बनाया- VIDEO

हरिद्वार में पुजारियों ने श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

आरोप है कि श्रद्धालुओं ने बहस के बाद मंदिर के किसी कर्मचारी को पीट दिया. पुजारियों द्वारा समझाने पर उनसे भी हाथापाई की. इसके बाद पुजारी और कर्मचारियों ने मिलकर श्रद्धालुओं को दौड़ा लिया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. हालांकि, पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद विवाद शांत हो गया और  श्रद्धालु पक्ष वापस अपने घर लौट गए.

Share Now

\