AC Helmet: ट्रैफिक पुलिस वालों को चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी बड़ी राहत! वडोदरा में 450 जवानों को बांटे गए एसी हेलमेट, IIM के छात्र ने है बनाया- VIDEO
Photo-PTI

AC Helmet: ट्रैफिक पुलिस वालों को अब सड़कों पर खड़े होकर ड्यूटी करना थोडा आसान हो जायेगा. अब उन्हें चिलचिलाती गर्मी से ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल वडोदरा ट्रैफिक विभाग ने अपने 450 पुलिसकर्मियों को एसी हेलमेट बांटे हैं. जिस हेलमेट को पहनकर ट्रैफिक पुलिस वाले ड्यूटी कर सकेंगे. इस हेलमेट को ट्रैफिक पुलिस के लिए आईआईएम बडोदरा के एक छात्र ने हेलमेट बनाया है. ताकि वे गर्मी के समय में परेशान ना हो और आसानी से पानी ड्यूटी कर सकें. अक्सर देखा गया कि गर्मी के समय में ड्यूटी करते समय कई ट्रैफिक पुलिस वाले  गस्त खाकर गिर जाते हैं. जिससे उनकी जान को बन आती है. लेकिन आईआईएम के छात्र द्वारा बनाए इस एसी हेलमेट पहनकर ट्रैफिक पुलिस वालों को अब थोडा ड्यूटी करना आसान हो जाएगा.

Video: