Tikamgarh News: मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ जिले से किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प की घटना सामने आई है. यहां बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र में एक शख्स ने महिला इंस्पेक्टर अनुमेहा गुप्ता को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, कंचनपुरा गांव में एक युवक की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. सुबह 6 बजे सूचना देने के बाद भी पुलिस घटना स्थल पर 10:30 बजे पहुंची, जिससे गांववाले नाराज हो गए. ग्रामीणों ने देरी से पहुंचने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
इस दौरान, टीआई अनुमेहा गुप्ता ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. हंगामें को बढ़ता देख उन्होंने एक युवक को थप्पड़ मार दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों में से एक ने टीआई को थप्पड़ जड़ दिया.
एमपी के टीकमगढ़ में किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प
'हाथ नहीं मैडम..'
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में महिला थानेदार को सरेआम जड़े थप्पड़...जाम खुलवाने गई थी पुलिस#MadhyaPradesh । #Police pic.twitter.com/wR0jizL6Nk
— NDTV India (@ndtvindia) November 18, 2024
महिला थानेदार को सरेआम जड़ा थप्पड़
टीकमगढ़ से वायरल वीडियो..महिला पुलिसकर्मी के साथ हुए दुर्व्यवहार की हम निंदा करते,प्रदर्शन के दौरान महिला थाना प्रभारी ने युवक को जड़ा थप्पड़,बाद में युवक ने महिला अधिकारी को थप्पड़ मारा @IBC24News @1vijendra @ManojSh28986262 @shahnawazsadiqu @bstvlive pic.twitter.com/REMxA39wTU
— Naresh kumar Mishra (@Naresh_IBC24) November 18, 2024
इस घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया और पुलिस को अपनी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल भेजना पड़ा. फिलहाल, टीआई पर हमला करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं आई है. अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से भी बचते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश की है.