BHU Violence: होली समारोह के दौरान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के परिसर में होली (holi) खेलने के दौरान हुए एक विवाद के चलते बिरला और लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्रों ने एक दूसरे पर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया.

बीएचयू (फाइल फोटो )

वाराणसी, 24 मार्च : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के परिसर में होली (holi) खेलने के दौरान हुए एक विवाद के चलते बिरला और लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्रों ने एक दूसरे पर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया. घटना मंगलवार की देर रात की है और इसके बाद परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बीएचयू के मुख्य प्रॉक्टर प्रोफेसर आनंद चौधरी ने कहा कि कैंपस के कई हॉस्टलों में कोविड-19 (COVID-19) का प्रसार और 29 मार्च को होली के त्योहार के चलते कई छात्र अपने हॉस्टल के कमरों से जा रहे हैं. इस बीच बिड़ला और एलबीएस हॉस्टल में मौजूद छात्र हॉस्टल रोड पर होली खेल रहे थे तभी उनके बीच किसी बात पर विवाद हो गया और उनके बीच झड़प हो गई. यह भी पढ़े:  COVID-19: होली पर दिल्ली, मुंबई में सख्ती, इन राज्यों में भी लगे प्रतिबंध- नियमों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

 इसके बाद कुछ ही देर में ही हालात और बिगड़ गए. बिड़ला हॉस्टल के कुछ छात्र हॉस्टल की छत पर चढ़कर पथराव करने लगे. एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बीएचयू प्रशासन द्वारा सूचित किए जाते ही परिसर में पुलिस बल भेजा गया.

 

दोनों छात्रावासों के छात्रों को उनके कमरों में भेजा गया. विश्वविद्यालय प्रशासन, हॉस्टल, प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस के अधिकारियों ने दोनों समूहों के छात्रों से बात की है. अधिकारियों ने कहा है कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.

Share Now

\