नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (COVID019) संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच होली (Holi 2021) का त्योहार आने वाला है. इस बीच कई राज्यों में होली के दौरान कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए पर लगाम लगाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर प्रतिबंध की घोषणा की है. राज्य सरकारों को होली में कोरोना महामारी के तेजी से फैलने की आशंका है, इस कारण सार्वजानिक होली कार्यक्रम और होली मिलन समारोह पर रोक लगा दी है. बता दें कि कई राज्यों में पहले से ही लॉकडाउन (Lockdown) और नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) लगया गया है. Holi Special Train List: होली पर यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखें लिस्ट.
देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली और मध्यप्रदेश से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र के कई जिलों में व शहरों में लॉकडाउन तथा नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को होली के अवसर पर कोरोना संक्रमण में वृद्धि की आशंका है.
इन राज्यों में सार्वजनिक रूप से होली मनाने पर प्रतिबंध
दिल्ली
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार को आदेश दिया कि होली और नवरात्रि जैसे आगामी त्योहारों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक रूप से समारोह नहीं मनाए जाएंगे. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए. आदेश में कहा गया है कि, ''सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि होली, शब ए बारात, नवरात्रि आदि आगामी त्योहार के दौरान भीड़ इकट्ठी नहीं हो और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक रूप से त्योहार नहीं मनाए जाएं.''
मुंबई
बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (BMC) ने मंगलवार को घोषणा की कि 28 और 29 मार्च को निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने की अनुमति नहीं होगी. नगर निकाय ने एक परिपत्र में निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर प्रतिबंध की घोषणा की. परिपत्र में कहा गया है कि उल्लंघनकर्ताओं पर महामारी रोग अधिनियम, 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी. मुंबई में मंगलवार को COVID-19 के 3,512 नए मामले सामने आए और 8 मरीजों की मौत हुई.
पंजाब
पंजाब में होली पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस बार होली मिलन समारोह रद्द कर दिए हैं. साथ ही लोगों को घरों में ही होली मनाने का आदेश दिया गया है. क्लब, होटल, रेस्टोरेंट आदि होली समारोह का आयोजन नहीं कर सकते हैं. होली के मौके पर सभी ईटिंग ज्वाइंट्स रात 11 बजे बंद कर दिए जाएंगे. Holi 2021 Special: केमिकल युक्त रंगों से न खेलें होली, घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल रंग (Watch Video)
बिहार
बिहार सरकार ने एहतियाती तौर पर होली के त्योहार के दौरान COVID-19 से बचने के लिए होली-मिलन समारोहों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. सरकार ने कहा कि किसी को भी होली मिलन समारोह को आयोजित करने या महामारी के खतरे के मद्देनजर भीड़ में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी को निर्देश जारी किया है, जिसके मुताबिक होली के अवसर पर किसी प्रकार की पार्टी आयोजित नहीं की जा सकेगी. होली पर होने वाली रेन डांस पार्टी या किसी भी तरह की पार्टी नहीं होगी. इसके अलावा प्रशासन की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. 60 साल से ऊपर के लोग, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और कॉमरेडिटी वाले लोगों को त्योहार के दौरान घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.
गुजरात
राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि के कारण, गुजरात सरकार ने रविवार को कहा कि होली समारोह के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel) ने कहा कि आवासीय सोसाइटियों तथा गांवों में सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ सरकार 'होलिका दहन' की इजाजत देगी. डिप्टी सीएम के मुताबिक लोगों को भीड़ में एक दूसरे पर रंग डालने की अनुमति नहीं होगी. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.