Vikas Dubey Encounter: बिकरू गांव के लोगों ने बांटी मिठाई, बोले शांत युग का प्रारंभ हुआ
उत्तर प्रदेश के कानपुर शूटआउट के मास्टरमांइड विकास दुबे (Vikas Dubey) के मारे जाने के बाद बिकरू गांव में लोगों ने मिठाईयां बांटी. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें आतंक से मुक्ति मिल गई है. पूरा गांव इस खबर से बेहद खुश है, भय के वातावरण का खात्मा हो गया. कानपुर में साल 2002 को चुनावी रंजिश के चलते विकास दुबे ने लल्लन वाजपेयी पर हमला करवाया था. विकास दुबे की मौत पर लल्लन वाजपेयी ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है जैसे हम सदियों बाद स्वतंत्र हुए हों. एक आतंक युग का अंत और शांत युग का प्रारंभ हुआ है. शाम को संगीत की व्यवस्था भी की गई है. इसी बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टर माइंड विकास दुबे को उत्तर प्रदेश की STF ने शुक्रवार सुबह भौती इलाके में एनकाउंटर में मार गिराया है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर शूटआउट के मास्टरमांइड विकास दुबे (Vikas Dubey) के मारे जाने के बाद बिकरू गांव में लोगों ने मिठाईयां बांटी. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें आतंक से मुक्ति मिल गई है. पूरा गांव इस खबर से बेहद खुश है, भय के वातावरण का खात्मा हो गया. कानपुर में साल 2002 को चुनावी रंजिश के चलते विकास दुबे ने लल्लन वाजपेयी पर हमला करवाया था. विकास दुबे की मौत पर लल्लन वाजपेयी ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है जैसे हम सदियों बाद स्वतंत्र हुए हों. एक आतंक युग का अंत और शांत युग का प्रारंभ हुआ है. शाम को संगीत की व्यवस्था भी की गई है. इसी बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टर माइंड विकास दुबे को उत्तर प्रदेश की STF ने शुक्रवार सुबह भौती इलाके में एनकाउंटर में मार गिराया है.
बता दें कि विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ा गया था. जिसे पकड़ ने बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस लेकर आ रही थी. उसी वक्त कानपुर ले जाते समय भागने की कोशिश के दौरान पुलिस की टीम ने एनकाउंटर में विकास दुबे को मार गिराया. यूपी पुलिस को विकास दुबे की तलाश 2 जुलाई से थी. इस बीच यह भी खबर सामने आई है कि चौबे थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में विकास दुबे का साथी दयाशंकर अग्निहोत्री जिस सरकारी राशन की दुकान का मालिक है उससे 7 देसी बम बरामद किए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह भी पढ़ें:- Vikas Dubey Encounter: LLR अस्पताल के चीफ ने कहा-विकास दुबे के सीने में तीन और हाथ में एक गोली मिली.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि विकास दुबे एनकाउंटर में सिविल पुलिस के 4 कर्मी घायल हुए हैं जिसमें 3 सब इंस्पेक्टर हैं, एक कांस्टेबल है और 2 STF कमांडो को गंभीर चोटें आई हैं. प्रशांत कुमार, UP ADG कानून-व्यवस्था ने कहा कि कानपुर मुठभेड़ में कुल 21 अभियुक्त नामजद थे और 60 से 70 अन्य अभियुक्त थे. जिसमें से अब तक 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं, 6 मारे गए हैं और 120 बी के अंदर 7 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. 12 इनामी बदमाश वांछित चल रहे हैं.