नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद एक ओर जहां पुलिस कई राज्यों में हत्यारों और साजिश में शामिल लोगों की तलाश कर रही है वहीं इस हत्याकांड से जुड़ी कई चीजें भी एक एक कर सामने आ रही है. अब हत्यारों का एक वीडियो सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो तब का है, जब मर्डर के बाद आरोपी अपनी गाड़ी में गाड़ी घूम रहे थे. ऑटोप्सी से सिद्धू मूसेवाला के शरीर पर 24 गोलियों के घाव का खुलासा.
वीडियो में दिख रहा है कि शूटर अलग-अलग विदेशी हथियार लहराते हुए वीडियो बनवा रहे हैं. हत्या के बाद शूटर अंकित, प्रियव्रत, सचिन कपिल और दीपक बेखौफ होकर गाड़ी में घूम रहे थे और पंजाबी गानों पर वीडियो भी बना रहे थे. हत्यारे कितने बेखौफ थे यह इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है.
हत्यारों ने बनाया वीडियो
#WATCH | In a viral video, Sidhu Moose Wala's murder accused Ankit Sirsa, Priyavrat, Kapil, Sachin Bhivani, & Deepak brandished guns in a vehicle pic.twitter.com/SYBy8lgyRd
— ANI (@ANI) July 4, 2022
वीडियो में दिख रहे इसमें सचिन, अंकित, प्रियव्रत और कपिल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि वीडियो में दिखाई दे रहा दीपक अभी भी फरार है.
19 साल के अंकित सिरसा ने बेहद करीब से चलाई थी गोलियां
बता दें कि आज ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला को बेहद करीब से शूट करने वाले अंकित सिरसा को गिरफ्तार करने की सूचना दी. 19 साल का अंकित सिरसा महज 18 साल की उम्र में ही सिरसा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हो गया था.
मूसेवाला के कत्ल के बाद पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अंकित सिरसा की तलाश में जुटी हुई थी. जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रहने वाले अंकित सिरसा ने दोनो हाथों से बेहद करीब से सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोली चलाई थी.
इसके अलावा पुलिस ने सचिन भिवानी को भी रविवार रात गिरफ्तार किया. अंकित और सचिन दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के मोस्ट वांटेड अपराधी हैं. भिवानी ने इन शूटर को शरण और अन्य सहायता मुहैया कराई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरियाणा का रहने वाला भिवानी राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का काम देखता है.