मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को पोल से बांधकर बेरहमी से की पिटाई (Photo Credit: @News18Bihar)
समस्तीपुर में एक युवक को घर से बुलाकर गांव के ही लोगों ने पिटाई कर दी. युवक पर मोबाइल चोराी का आरोप लगाकर पोल से बांध दिया गया और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. जिसकी वीडियो सामने आई है. जिसमें देखा जा सकता है युवक को पोल से बांध कर पीटा जा रहा है. बता दें की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. गंभीर हालत में सदर अस्पताल में उसका इलाज जारी है.
देखें वीडियो:
समस्तीपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक पोल से बांधकर की पिटाई। pic.twitter.com/gMCnG4hbj2
— News18 Bihar (@News18Bihar) August 30, 2023













QuickLY