VIDEO: डिंपल मीणा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दो लोग मोबाइल टावर पर चढ़े, पुलिस मौके पर मौजूद, जयपुर कमिश्नरेट की घटना
राजस्थान में करौली के हिंडौन सिटी में मूक बधिर बालिका डिंपल मीणा हत्याकांड को लेकर अभी भी जांच चल रही है. अब सीबीआई जांच की मांग को लेकर दो लोग जयपुर में मोबाइल टावर पर चढ़ गए.
जयपुर, राजस्थान: राजस्थान में करौली के हिंडौन सिटी में मूक बधिर बालिका डिंपल हत्याकांड को लेकर अभी भी जांच चल रही है. अब सीबीआई जांच की मांग को लेकर दो लोग जयपुर में मोबाइल टावर पर चढ़ गए.
सीबीआई जांच की मांग को लेकर दो लोग जयपुर कमिश्नरेट के पास एक मोबाइल टावर पर चढ़े हुए है. जिसका वीडियो सामने आया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. ये भी पढ़े:प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया 90 लाख का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर आधिकारियों ने ऐसे पकड़ा
जयपुर में मोबाइल टावर पर चढ़े युवक
बता दें की इस साल मई में 10 साल की मूक बधिर लड़की डिंपल मीणा आधी जली हालत में मिली थी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. परिजनों को शक था की दुष्कर्म के बाद उसे जलाया गया है. हालांकि जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई. इलाज के दौरान 20 मई को उसकी मौत हो गई.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसे जहर दिए जाने की पुष्टि हुई है. इसके बाद इस मामले में कई चौंकाने खुलासे हुए थे. इसके बाद पुलिस ने ये भी पता लगाया था की बच्ची के माता पिता और मामा ने उसे कीटनाशक पिलाकर मार दिया था. इस मामले में पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार भी किया है. ये भी पता चला था की बच्ची ने मां के साथ हुए झगडे के बाद खुद पर तेल डालकर आग लगा ली थी. इस मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन किया गया था. एक बार फिर इस मांग को लेकर मोबाइल टावर पर युवक चढ़कर सीबीआई जांच की मांग कर रहे है. पुलिस की ओर से उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है.