Video: उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में एक दिल दहला देनवाली घटना सामने आई है. जिसमें हॉस्पिटल का बिल भरने के लिए पैसे नहीं होने की वजह से एक पिता ने अपने दो साल के बेटे को 20 हजार रुपए में मज़बूरी में बेच दिया. दरअसल इस शख्स की पत्नी की डिलीवरी एक प्राइवेट हॉस्पिटल में की गई थी. जब पत्नी को डिस्चार्ज करने का समय आया तो इनके पास पैसे नहीं थे.
हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने इन्हें बंधक जैसे बनाकर रखा था.इस वजह से कुछ लोगों के कहने पर पिता ने अपने बच्चे को एक दंपत्ति को बेच दिया. शख्स का नाम हरीश पटेल है. इस घटना के बाद सभी लोग हैरान हो गए और पुलिस भी सतर्क हो गई और इस घटना से लोगों में भी काफी गुस्सा था, पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें बच्चे को खरीदनेवाले दंपत्ति भी शामिल है. पुलिस ने बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया है. ये भी पढ़े :Video: विवाद में पुलिस कर्मी को जाना पड़ा महंगा, डंडा लेकर सिपाही को मारने दौड़ी लड़की, वर्दी भी फाड़ी, उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले की घटना
बच्चे को बेचनेवाले पिता ने बताई हकीकत
In Kushinagar district of UP, Harish Patel's pregnant wife gave birth to a child in a private hospital. Harish was unable to pay Rs. 4000. The hospital held wife and child hostage. Harish sold his second child for Rs. 20k and freed his wife and child#Kushinagar #UttarPradesh pic.twitter.com/zuWhbIiON7
— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) September 8, 2024
पुलिस के मुताबिक़ बरवा पट्टी में रहनेवाले हरीश पटेल अपने पत्नी की डिलीवरी करवाने के लिए उसे हॉस्पिटल ले गए थे. इस दौरान जब डिस्चार्ज करने के समय हॉस्पिटल में बिल भरने का समय आया तो हरीश के पास पैसे नहीं थे, पैसे नहीं भरने के कारण हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने मां और नवजात बच्चे को डिस्चार्ज नहीं दिया.
इससे निराश हरीश ने कुछ हजार रुपए में फर्जी गोद लेने के डॉक्यूमेंट के तहत अपने तीन साल के बेटे को बेच दिया. हालांकि इसके बाद इस घटना आग की तरह फैली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चे को वापस लाया और हरीश के हवाले किया. लेकिन इस घटना के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने यह बताया है कि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं. इस मामले में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. इनमें बिचौलिया अमरेश यादव, बच्चे को खरीदने वाले भोला यादव और उसकी पत्नी कलावती यादव के साथ एक फर्जी डॉक्टर तारा कुशवाह और अस्पताल की एक सहायिका सुगांती भी शामिल हैं. इस मामले में रिश्वत लेने के आरोप में एक कांस्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया हैं. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @ravipandey2643 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.