VIDEO: घने कोहरे के चलते दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न फेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हादसा, कई गाड़ियां आपस में टकराई
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। कोहरे के चलते दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कई गाड़ियों के आपस में टकराने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनकी वजह से लंबा ट्रैफिक जाम भी लगा.
Eastern Peripheral Expressway and Delhi-Meerut Expressway Accident: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। कोहरे के चलते दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कई गाड़ियों के आपस में टकराने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनकी वजह से लंबा ट्रैफिक जाम भी लगा.
घटनाओं का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गाड़ियां क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़कों पर पड़ी हुई नजर आ रही हैं. जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगभग 10 से 15 गाड़ियों की भिड़ंत हुई, जबकि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर करीब 30 गाड़ियां टकराई हैं. यह भी पढ़े: Delhi Fog: दिल्ली में ठंड के बीच घने कोहरे का कहर, विजिबिलिटी कम होने की वजह से IGI एयरपोर्ट पर कुछ विमानों पर असर; VIDEO
घने कोहरे का कहर
हादसे में करीब 6 लोग जख्मी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर 5 से 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने यह सलाह दी है कि वाहन चालक कोहरे के दौरान ज्यादा सतर्कता बरतें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.