धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) स्थित अटल रोहतांग सुरंग (Atal Rohtang Tunnel) में हंगामा करने के आरोप में कुल्लू (Kullu) पुलिस ने सात पर्यटकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल सभी पर्यटक अटल सुरंग में ही अपनी गाड़ी खड़ी कर बीच सड़क पर डांस करते है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण ‘अटल सुरंग’ का उद्घाटन किया
मिली जानकारी के मुताबिक 24 दिसंबर को कुल्लू मनाली (Kullu Manali) के लिए रोड ट्रिप पर निकले सात पर्यटक अटल टनल के बीच गाड़ी रोककर डांस करने लगे. बताया जा रहा है कि पर्यटकों ने अपने वाहनों को सुरंग के अंदर रोक दिया, गाना बजाया और नाचने लगे. उनकी इस हरकत का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है.
What is this going on in Atal tunnel Manali Himachal Pradesh?
Do these tourists have any kind of sense? pic.twitter.com/J808KRdwPA
— Siddharth Bakaria (@Sidbakaria) December 24, 2020
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह (Gaurav Singh) ने कहा कि यह एक गंभीर यातायात नियमों का उल्लंघन था, जिसकी वजह से सुरंग में यात्रा कर रहे कई अन्य लोगों की जान पर भी खतरा बन आया. उन्होंने कहा, "सात लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके वाहनों को सीज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर सुरंग के अंदर इस तरह के काम की अनुमति नहीं दी जाएगी. पुलिस इस मामले में कुछ एनी पर्यटकों से भी पूछताछ कर रही है.
इससे पहले, पुलिस ने अटल सुरंग के अंदर और सड़क पर डॉपलर रडार (Doppler Radar) लगाया है, जिससे तेज गति वाले वाहनों पर नजर रखी जा सके. साथ ही सुरंग में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए है.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर में रोहतांग स्थित अटल सुरंग का उद्घाटन किया था. इससे मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जायेगी और चार से पांच घंटे समय की बचत होगी. यह दुनिया की सबसे बड़ी हाइवे सुरंग है. बेहद कठिन एवं विपरीत परिस्थितियों वाले क्षेत्र में निर्मित यह 9.02 किलोमीटर लंबा सुरंग 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है और इसके लिये अत्याधुनिक एवं श्रेष्ठ सुरंग प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है. इसमें अग्निशमन, निगरानी सहित अन्य अत्याधुनिक प्रणाली एवं सुविधाएं हैं.