देहरादून, 18 मार्च : उत्तराखंड (Uttarakhand) में बुधवार को उस समय एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया जब पूर्णगिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस (Purnagiri Janshatabdi Express) रेल की पटरियों पर पीछे की तरफ चलने लगी लेकिन कुछ किलोमीटर की दूरी पर जाकर यह रुक गई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. ट्रेन दिल्ली से टनकपुर जा रही थी.
चंपावत के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि किसी जानवर को बचाने के उद्देश्य से अचानक ब्रेक लगाया गया होगा जिससे ट्रेन उल्टी दिशा में चलने लगी. यह भी पढ़ें : Faridabad: कैंची से वार कर काट दी थी पत्नी की गर्दन, हत्यारे पति को कोर्ट ने दी फांसी की सजा
बड़ी दुर्घटना टली: उल्टी दौड़ी पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस, खटीमा में किसी तरह रोकी जा सकी ट्रेन, सभी यात्री सड़क मार्ग से भेजे गए pic.twitter.com/86mhEAhkSO
— Hindustan (@Live_Hindustan) March 17, 2021
उन्होंने कहा कि बनबसा से उल्टी दिशा में चलने के बाद ट्रेन चकरपुर में रुक गई.