BJP Foundation Day: बीजेपी के 45 वें स्थापना दिवस पर जेपी नड्डा का ट्वीट, पार्टी के कार्यकर्ताओं को दी बधाई- VIDEO
JP Nadda (Photo Credits ANI

BJP Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 6 अप्रैल  यानि आज अपना 45वां स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई दी है. नड्डा ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को सादर नमन करता हूं, जिन्होंने अपने त्याग, समर्पण और परिश्रम से संगठन को राष्ट्रव्यापी विस्तार प्रदान किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

वहीं आगे नड्डा ने प्रधानमंत्री को टैग करते हुए लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में समस्त भाजपा कार्यकर्ता 'विकसित भारत निर्माण' का संकल्प लेकर आसन्न आम-चुनाव में अभूतपूर्व विजय के पथ पर अग्रसर हैं. विगत 10वर्षों में मोदी जी की नीतियों ने जन-जन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं. माँ भारती के सर्वविद उत्कर्ष के लिए हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता से अपने कर्तव्यों की आहुति प्रदान करने का आह्वान करता हूं. यह भी पढ़े; BJP Foundation Day 2024: पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह ने BJP के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को दी बधाई, देखें ट्वीट

Video

वहीं भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश इकाई इस बार स्थापना दिवस को यादगार बनाना चाहती है. यही कारण है कि इस दिन लगभग एक लाख लोगों को पार्टी में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.

भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के बूथ स्तर पर कार्यक्रम होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता प्रदेश के 64,523 बूथों पर पार्टी का ध्वज फहराकर भाजपा की रीति-नीति का प्रसार करेंगे.