
BJP Foundation Day 2024: भारतीय जनता पार्टी आज पार्टी की 45 वां स्थापना दिवस मना रही है. बीजेपी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, व अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. धानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा,भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं, आज @BJP4India की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है.
वहीं पार्टी के स्थापना पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को सादर नमन करता हूं, जिन्होंने अपने त्याग, समर्पण और परिश्रम से संगठन को राष्ट्रव्यापी विस्तार प्रदान किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
पीएम मोदी ने दी बधाई:
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आज @BJP4India की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। मैं…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2024
जेपी नड्डा ने दी बधाई:
वहीं पार्टी के स्थापना पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को सादर नमन करता हूं, जिन्होंने अपने त्याग, समर्पण और परिश्रम से संगठन को राष्ट्रव्यापी विस्तार प्रदान किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को सादर नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने त्याग, समर्पण और परिश्रम से संगठन को राष्ट्रव्यापी विस्तार प्रदान किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी… pic.twitter.com/47YnvZXBIA
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) April 6, 2024
अमित शाह ने दी बधाई:
सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की अनंत शुभकामनाएँ। @BJP4India को विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने की यात्रा में अपना जीवन समर्पित करने वाले असंख्य कार्यकर्ताओं का वंदन करता हूँ। संगठन के प्रति अटूट समर्पण, कार्य के प्रति निष्ठा व राष्ट्रनिर्माण के… pic.twitter.com/IwU680nbEG
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 6, 2024
बीजेपी पार्टी की स्थापना दिवस को बड़े ही धूम धाम से मना रही है. जिसे लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.