Mathura: अस्पताल में स्टाफ के साथ मारपीट का VIDEO वायरल, भाजपा विधायक राजेश चौधरी के भाई और भतीजे पर लगा आरोप

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अस्पताल में कुछ लोगों द्वारा स्टाफ के साथ मारपीट की जा रही है.

Photo- X/@madanjournalist

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अस्पताल में कुछ लोगों द्वारा स्टाफ के साथ मारपीट की जा रही है. आरोप है कि मांट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश चौधरी के भाई और भतीजे ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि विधायक की मां अस्पताल में भर्ती थीं और उन्हें आईसीयू में रखा गया था. यह विवाद तब शुरू हुआ जब आईसीयू में वीडियो बनाने को लेकर बहस हुई और वीडियो बनाने से रोकने पर विधायक पक्ष के लोगों ने अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग आईसीयू में जबरन घुसकर स्टाफ को पीट रहे हैं. इस घटना के बाद अस्पताल के अन्य मरीज और कर्मचारी भी डर के माहौल में दिखाई दिए.

ये भी पढें: VIDEO: हवाई जहाज में विंडो सीट के लिए WWE! 3-4 यात्रियों ने एक शख्स को मारे थप्पड़ और घूंसे, फ्लाइट में मारपीट का वीडियो वायरल

अस्पताल में स्टाफ के साथ मारपीट का VIDEO वायरल

डॉक्टरों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अस्पताल के मालिक डॉ. ललित वार्ष्णेय ने इस घटना के बाद हाईवे थाने में तहरीर दी है. वहीं, दूसरी ओर, विधायक पक्ष ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और चेन छीनने का प्रयास भी किया.

हालांकि, इस मामले पर बीजेपी विधायक राजेश चौधरी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उनकी मां की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली ले जाया गया है.

Share Now

\