BPSC ‘Paper Leak’ Controversy: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का वीडियो वायरल, परीक्षा हॉल से छीनकर फाड़े प्रश्नपत्र; ‘पेपर लीक’ विवाद में केस दर्ज (Watch Video)

पटना में शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र ऑनलाइन लीक हो गया.

BPSC ‘Paper Leak’ Controversy: पटना में शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र ऑनलाइन लीक हो गया. यह मामला बापू परीक्षा केंद्र, कुम्हरार का है, जहां हज़ारों परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. हालात तब बिगड़े जब कुछ छात्रों ने परीक्षा केंद्र के अंदर हंगामा शुरू कर दिया. इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र प्रश्न पत्र फाड़ रहे हैं और एक-दूसरे से छीनाझपटी कर रहे हैं. इस बीच, पटना के ज़िला अधिकारी (DM) चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से स्थिति को काबू में लाया गया.

ये भी पढें: VIDEO: BPSC पेपर के बाद पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी को DM साहब ने जड़ दिया थप्पड़, अधिकारी के खिलाफ एनएचआरसी में शिकायत दर्ज

बीपीएससी पेपर लीक विवाद

छात्रों ने लगाए पेपर लीक के आरोप

परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र ऑनलाइन लीक हो गया था. हालांकि, BPSC ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. मौके पर कुल 5,671 छात्रों ने परीक्षा पूरी की, लेकिन हंगामे के कारण परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं. DM ने बताया कि पूरे परीक्षा केंद्र के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं, इस घटना को लेकर दो एफआईआर दर्ज की गई हैं और कोचिंग संस्थानों की भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है.

परीक्षाओं पर उठते सवाल

बिहार में परीक्षाओं के दौरान इस तरह के विवाद कोई नई बात नहीं हैं. ऐसे मामलों से न केवल छात्रों का विश्वास डगमगाता है, बल्कि आयोग की साख पर भी असर पड़ता है. अब देखना होगा कि BPSC इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है.

Share Now

\