इस फार्म में दूध देते हैं बकरे (Photo: Twitter)
सोशल मीडिया पर एक बेहद ही हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बकरा दूध दे रहा है. वीडियो मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का है. कहा जाता है कि बुराहनपुर ज़िले में एक फार्म हाउस में कुछ बकरे ऐसे हैं, जो वाकई दूध देते हैं. घटना के सामने आने के बाद बकरों के दूध देने की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार, मध्य प्रदेश के सरताज फार्म में 100 से अधिक बकरियां हैं और उनमें से कुछ नर बकरें दूध दे रही हैं. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि ये बकरे एक दिन में 250 मिली दूध देते हैं.
मध्य प्रदेशच्या एका फार्ममध्ये बकरे देत आहेत दूध. #GOAT𓃵 #MadhyaPradesh pic.twitter.com/7pyUINo3Eh
— News18Lokmat (@News18lokmat) October 11, 2022













QuickLY