Ashok Chavan Joins BJP: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल, भेजे जा सकते हैं राज्यसभा (Watch Video)
Ashok Chavan (Photo Credits ANI)

Ashok Chavan Joins BJP: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बीजेपी में शमिल हो गए. पूर्व सीएम चव्हाण दोपहर बाद मुंबई में बीजेपी के दफ्तर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. जहां पर वे बीजेपी नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

बीजेपी में शामिल होने से पहले मीडियाकर्मियों से बात करते हुए चव्हाण ने कहा कि वह अब बीजेपी के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे. बीजेपी में शामिल होने के बाद चव्हाण को लेकर महाराष्ट्र से राज्यसभा के आगामी द्विवार्षिक चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने की संभावना है. यह भी पढ़े: Ashok Chavan to Join BJP Today: कांग्रेस से इस्तीफा के बाद अशोक चव्हाण आज बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, कई और नेता कतार में!

अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल:

Video:

महाराष्ट्र के भोकर से विधायक अशोक चव्हाण पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. सोमवार को अचानक से उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर पार्टी छोड़ने को लेकर ऐलान किया. जिसके बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया.  हालांकि अशोक चव्हाण कुछ महीने पहले ही बीजेपी में श मिल होने वाले थे. लेकिन किसी कारण बस उस समय वे बीजेपी में नहीं शमिल हुए.