Ashok Chavan to Join BJP Today: महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक शंकरराव चव्हाण ने विधायक पद और पार्टी से सोमवार को इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को सौंप दिया. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कहा जा रहा था कि वे बीजेपी में शामिल होंगे. लेकिन उन्होंने मीडिया से बातचीत में सोमवार को कहा कि उनका अगला कदम क्या होगा दो दिन में इसके बारे में फैसला करेंगे. लेकिन बीजेपी में शामिल होने को लेकर सस्पेंस ख़त्म हो गया. उनके कार्यालय की तरफ से दी जानकारी का उसर अशोक चव्हाण आज बीजेपी में शामिल हो सकते है.
अशोक चव्हाण के इस्तीफा देने के बाद कहा जा रहा है कि कांग्रेस के और कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. जो कतार में हैं. सिर्फ बीजेपी से हरी झंडी मिलने के बाद वे पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का कमल थाम सकते हैं. कांग्रेस के और कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. सोमवार को बीजेपी नेता वडिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि कांग्रेस के कई दिगज नेता उनके संपर्क में हैं. जो बीजेपी में आना चाहते हैं. आगे-आगे देखो होता है क्या. यह भी पढ़े: Fadnavis on Ashok Chavan Resigns: देवेंद्र फडणवीस का दावा, कांग्रेस के और कई नेता संपर्क में, “आगे-आगे देखिए होता है क्या” – VIDEO
अशोक चव्हाण आज बीजेपी में हो सकते हैं शामिल:
After quitting Congress, former Maharashtra CM Ashok Chavan is likely to join BJP today, says his office
(file pic) pic.twitter.com/Zfej1bK5BC
— ANI (@ANI) February 13, 2024
बीजेपी चव्हाण को भेज सकती है राज्यसभा:
चव्हाण के बारे में कहा जा रहा है कि पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी उन्हें तोहफा देते हुए राज्यसभा भेज सकती है. हालांकि बीजेपी की तरफ से इसके बारेर में अब तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.