Fadnavis on Ashok Chavan Resigns: महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक शंकरराव चव्हाण ने विधायक पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम चव्हाण बीजेपी में शामिल हो सकते है. चव्हाण के इस्तीफे पर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनके संपर्क में और कांग्रेस के कई विधायक है.आगे-आगे देखो क्या होता है.
पूर्व सीएम अशोक चव्हाण कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर ऐलान किया. पूर्व सीएम ने लिखा, आज यानी सोमवार, 12 फरवरी, 2024 को मैंने 85-भोकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा सदस्य (एमएलए) के रूप में अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष राहुलजी नार्वेकर को सौंप दिया है. वहींपार्टी से इस्तीफा देने के ऐलान के बाद पूर्व सीएम चव्हाण ने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को सौंप दिया है. वहीं, अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अब बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें राज्यसभा से टिकट दिया जा सकता है.
Tweet:
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "Several tall leaders of other parties want to join BJP. Especially, several Congress leaders are in touch with us because of the behaviour of the senior leaders. They are feeling suffocated in their party...Who all are in… pic.twitter.com/7rUk9AeTsS
— ANI (@ANI) February 12, 2024
वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के शिंदे पार्टी में शामिल हो गये. मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफा देने के करीब एक महिना बाद बाबा सिद्दीकी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बाबा सिद्दकी फिलहाल अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो गए. कांग्रेस से एक के बाद एक पार्टी छोड़कर जाने से महाराष्ट्र में आगमी लोकसभा चुनाव में बड़ा असर पड़ेगा