Video: कोयंबटूर कॉलेज में मॉक ड्रिल के दौरान हादसा,  धक्के से 19 साल की छात्रा की मौत
हादसे में छात्रा की मौत ( Photo Credit: YouTube )

कोयंबटूर: तमिलनाडु के कोयंबटूर में आपदा की स्थिति से बचने के लिए अभ्यास के दौरान एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. इस हादसे में एक सेकंड ईयर की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे का कारण कॉलेज की लापरवाही सामने आई है. दरअसल छात्र-छात्राओं के लिए कालेज प्रशासन ने ड्रिल रखा था जिसमें उन्हें शामिल किया गया था.

मामला कोवाई कलाईमगल कॉलेज का है. जहां सेकेंड ईयर छात्रा लोकेश्वरी की मौत छत से गिरने से हो गई. जब कॉलेज के छात्र और छात्राओं को ट्रेनिंग दी जा रही थी. ठीक उसी समय लोकेश्वरी को उसके ट्रेनर अरुमुगन ने बुलाया और दूसरे मंजिल से कूद ने के लिए कहा. लेकिन लोकेश्वरी उस वक्त नीचे कूदने से झिझक रही थी. उसी दौरान ट्रेनर अरुमुगन ने उसे धक्का दे दिया. वहीं उसे कैच करने के लिए कुछ लोग निचे खड़े थे.

लेकिन नीचे लोकेश्वरी का सिर फ्लोर के स्लैब से टकरा गया और बैलेंस बिगड़ने से वो नीचे गिर गई. इस हादसे में वो बुरी तरह से घायल हो गई. जिसके बाद उसे एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने ट्रेनर अरुमुगन को अरेस्ट कर लिया है और स्कूल प्रशासन से पूछताछ कर ही है.