VIDEO: ऑपरेशन सिंदूर' पर DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एयर मार्शल AK भारती ने रामचरितमानस की चौपाई से पाकिस्तान को दी चेतावनी
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सेना ने सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मिराज के मलबे की क्लिप भी दिखाई। साथ ही पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया. प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने रामचरितमानस की चौपाई से पाकिस्तान को चेतावनी है.
DGMO Press Conference on ‘Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सेना ने सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मिराज के मलबे की क्लिप भी दिखाई. साथ ही पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया. प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने रामचरितमानस की चौपाई से पाकिस्तान को चेतावनी है.
ब्रीफिंग के दौरान, एयर मार्शल भारती ने यह भी कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया, और वह भी आतंकवादियों के समर्थन में, और इसलिए हमने जवाब देने का निर्णय लिया. यह भी पढ़े: VIDEO: ‘हमने किराना हिल्स पर कोई अटैक नहीं किया’: एयर मार्शल ए.के. भारती ने पाकिस्तान के न्यूक्लियर इंस्टॉलेशन पर हमले वाली खबर का किया खंडन, पत्रकार के सवाल पर ली चुटकी
ऑपरेशन सिंदूर' पर DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पाक के हमले में चाइनीज ओरिजन की मिसाइल शामिल
एयर मार्शल एके भारती ने बताया, "पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले में चाइनीज ओरिजन की मिसाइल शामिल थीं, इनमें लॉन्ग रेंज रॉकेट और यूएवी थे। चीनी ओरिजन के कुछ कॉप्टर्स और ड्रोन (बाद में उन्होंने इसे टर्किश बताया) थे. इन्हें हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया.
सभी सैन्य अड्डे सुरक्षित; भारती
भारती ने कहा, "मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और जरूरत पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार व तत्पर हैं.