Video: ज्वेलर्स की दूकान में चोरी करने के आरोप में अग्निवीर गिरफ्तार, 50 लाख से ज्यादा पर किया था हाथ साफ़, भोपाल की घटना का वीडियो हुआ वायरल
भोपाल में ज्वेलर्स की एक दुकान से 50 लाख रुपये के कीमती सामान और नकदी की लूट में को लेकर अग्निवीर होने का दावा करने वाले 19 वर्षीय एक व्यक्ति और पांच अन्य आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया.
Video: मध्यप्रदेश के भोपाल में पिछले मंगलवार को एक ज्वेलर्स की दूकान में चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था.पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस दौरान एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है की इस चोरी का मुख्य आरोपी भारतीय सेना में ट्रेनी अग्निवीर है. जो छुट्टियों में अपने जीजा के घर आया था.
भोपाल में ज्वेलर्स की एक दुकान से 50 लाख रुपये के कीमती सामान और नकदी की लूट में को लेकर अग्निवीर होने का दावा करने वाले 19 वर्षीय एक व्यक्ति और पांच अन्य को रविवार को गिरफ्तार किया गया.भोपाल के बागसेवानिया में ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना हुई थी. ये भी पढ़े :MP Shocker: इंदौर में सूने घरों में चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार, 31 लाख का सोना बरामद
देखें वीडियो :
यहां रात को दुकानदार को अकेले देख अग्निवीर का जवान अपने जीजा के साथ हेलमेट पहनकर ज्वेलरी शॉप के अंदर घुसा और पिस्तौल दिखाकर दुकानदार से चांदी की राखियां, जेवर और कैश लेकर भाग निकले थे. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. शॉप के मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
इस मामले में पुलिस ने काफी सक्रियता दिखाई. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए 9 टीमें लगाई गई थीं. घटनास्थल के आसपास के 20 किलोमीटर की सड़क के 400 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए. इन फुटेज के आधार पर ही आरोपियों की पहचान हो सकी. इसके बाद पुलिस ने लुट करनेवाले ट्रेनी अग्निवीर मोहित सिंह बघेल और उसके जीजा को गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक़ इस चोरी का मुख्य आरोपी पठानकोट के फतेहगढ़ में तैनात अग्निवीर ट्रेनी मोहित सिंह बघेल है. जो छुट्टी लेकर बहन के घर आया था. इसी दौरान उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @HateDetectors नाम से शेयर किया गया है.