हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में एक मां-बेटी ने जो बहादुरी दिखाई उसका वीडियो देखकर हर कोई इनके जज्बे को सलाम करेगा. मां-बेटी की बहादुरी से उनकी जान तो बची ही साथ ही न्होंने डकैतों के प्लान को फेल कर दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें मां-बेटी की बहादुरी को देखा जा सकता है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बेगमपेट पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला हैदराबाद के रसूलपुरा की पैगाह कॉलोनी का है. यहां एक मां-बेटी ने दो हथियारबंद लुटेरों का बहादुरी से मुकाबला किया. ये लुटेरे उन्हें लूटने और मारने के लिए घर में घुसे थे. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 को 'असंवैधानिक' घोषित किया.
दोनों आरोपी पिस्टल, चाकू लेकर लूट के इरादे से घुसे थे. फिर वहां रहने वाले लोगों को पिस्टल से धमकाने लगे और गहने और कीमती सामान देने के लिए कहा. इस दौरान घर की मालकिन और मार्शल आर्ट में कुशल अमिता महनोत और उनकी बेटी ने हमलावर का विरोध किया और उन पर धावा बोल दिया.
देखें मां-बेटी की बहादुरी का Video:
#WATCH | Hyderabad, Telangana: A mother and daughter fight back against two armed robbers who enter their residence to rob and kill them, in Paigah Colony, Rasoolpura.
(CCTV visuals, confirmed by Hyderabad Police) pic.twitter.com/QRiVGauYOo
— ANI (@ANI) March 22, 2024
गुरुवार दोपहर एक बजे जब घर के मालिक आरके जैन घर पर नहीं थे तो दो लुटेरे उनके घर में घुस आए. उनका चेहरा ढ़का हुआ था. वह अपने साथ पिस्तौल और चाकू लेकर आए थे. उन्होंने आरके जैन की पत्नीअमिता से गहने और नकदी की मांग की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
लुटेरों से भिड़ गईं मां-बेटी
पिस्टल और चाकू लिए इन बदमाशों का मां -बेटी ने जिस तरह से मुकाबला किया वह काबिले तारीफ है. मां-बेटी डरने की जगह उन लुटेरों से भिड़ गईं. उन्होंने लुटेरों से बंदूक छीन ली और लुटेरों पर धावा बोल दिया. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी की मदद से बहादुरी से चोरों का सामना किया. इससे मां और बेटी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की गहन जांच शुरू की गई है. मां-बेटी की बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.