Python Attack Video: जबलपुर में शौच कर रहे शख्स पर विशाल अजगर ने हमला कर की निगलने की कोशिश, ग्रामीणों ने उसे मार ऐसे बचाई जान

मध्य प्रदेश के जबलपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां युवक शौच करने के लिए गया था. इसी बीच एक विशाल अजगर उसके पास पहुंचा और हमला कर उसे निगलने की कोशिश करने लगा.

(Photo Credits Twitter)

Python Attack Video:  मध्य प्रदेश के जबलपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां शख्स शौच करने के लिए गया था. इसी बीच एक विशाल अजगर उसके पास पहुंचा और हमला कर उसे निगलने की कोशिश करने लगा. लेकिन ग्रामीणों की वजह से उसी जान बच सकी नहीं तो उसकी जान जा सकती थी. अजगर के हमले का शिकार युवक मंडला जिले से जबलपुर जिले के ग्राम कल्याणपुर में बारात में आया हुआ था. बरात रात में रूकने की वजह से वह सुबह शौच करने के लिए गांव से कुछ दूर एक नाले के पास चला गया . वह नाले पर बैठ कर शौच कर ही रहा था  कि एक अजगर उसके ऊपर हमला करके उसके जकड़ने के बाद उसे निगलने की कोशिश करने लगा.

वहीं अजगर से बचने के लिए उसने उसके  मुंह को अपने हाथ से पकड़ लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इसी बीच राह जाते लोगों की नजर उस युवक पड़ी. जिसके बाद  गांव के लोग दौड़े-दौड़े आये और उस अजगर को मारकर युवक की जान बचाए. युवक को निगलने की कोशिश कर रहा अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है युवक अजगर से बचने के लिए जोर जोर से चिल्ला रहा है. यह भी पढ़े: Python Attack: सड़क से गुजर रही थी तेज रफ्तार कार, तभी घात लगाए अजगर ने किया हमला और फिर… (Watch Viral Video)

अजगर ने युवक को निगलने की कोशिश की:

वहीं अजगर को मारने के आरोप में क्या ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. वीडियो देखने के बाद वन विभाग के अधिकारी महेश चंद्र कुशवाहा ने कहा कि नियमों के मुताबिक अगर इंसान की जान बचाने के लिए किसी जानवर की हत्या की जाती है तो वह अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. ऐसे में ग्रामीणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी

Share Now

\