नयी ऑडियो क्लिप आने से विश्व भारती के कुलपति फिर नए विवाद से घिरे
पहले ही कई विवादों में घिरे विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती बुधवार को एक कथित ऑडियो क्लिप आने से फिर नए विवाद में घिर गए हैं.
कोलकाता, 18 मार्च : पहले ही कई विवादों में घिरे विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती (kulapati vidyut chakravartee) बुधवार को एक कथित ऑडियो क्लिप (Audio clip) आने से फिर नए विवाद में घिर गए हैं. इस ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर वह केंद्रीय विश्वविद्यालय को बंद कराने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं.
वायरल हुए इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है जिसमें चक्रवर्ती कथित तौर पर शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों से यह कहते सुनाई देते हैं, ‘‘मैं विश्व भारती का बंद होना सुनिश्चित करूंगा लेकिन मैं कोई धमकी नहीं दे रहा.’’
ऑडियो क्लिप में सुनाई देता है , ‘‘विश्व भारती चोरों-डकैतों का पनाहगाह बन गया है. यह भी पढ़ें : Sachin waze Case: संजय राउत ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को दी चुनौती, कहा- सबूत है तो सचिन वझे के ‘राजनीतिक संरक्षकों’ का नाम बताएं
अन्यथा कैसे अनुब्रत मंडल (तृणमूल कांग्रेस नेता) कुलपति को पागल कहकर जा सकते हैं.’’ ऑडियो क्लिप के बाद विरोध शुरू हो गया है लेकिन विश्व भारती प्रशासन ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.