NPS Vatsalya स्कीम क्या है? कितनी रकम जमा करने पर बच्चे की उम्र 60 साल होने पर मिलेगी अच्छी पेंशन?

NPS Vatsalya Scheme: यह बच्चों के लिए शुरू की गई एक पेंशन योजना है, जिस पर फोकस करें तो आपके बच्चों को रिटायरमेंट के बाद रुपये और पैसों की कोई टेंशन नहीं रह जाएगी.

NPS Vatsalya स्कीम क्या है? कितनी रकम जमा करने पर बच्चे की उम्र 60 साल होने पर मिलेगी अच्छी पेंशन?
NPS Vatsalya

NPS Vatsalya Calculator: केंद्र सरकार ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर एक नई पेंशन स्कीम एनपीएस वात्सल्य (NPS Vatsalya) लॉन्च की है, जिसके जरिए आप जन्म के साथ ही बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. यह बच्चों के लिए शुरू की गई एक पेंशन योजना है, जिस पर फोकस करें तो आपके बच्चों को रिटायरमेंट के बाद रुपये और पैसों की कोई टेंशन नहीं रह जाएगी.

एनपीएस वात्सल्य खाता खोलकर, माता-पिता अपने बच्चों को शुरुआती निवेश का लाभ दे सकते हैं. इस योजना में बच्चे के नाम से कम से कम 1000 रुपये सालाना से खाता खोला जा सकता है. इस योजना में किए जाने वाले निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. इस योजना के तहत अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.

इस स्कीम में निवेश करने पर 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद अगर बच्चे की उम्र 18 साल से कम है तो उसकी शिक्षा, बीमारी और विकलांगता जैसी परिस्थितियों में कुल योगदान का 25 प्रतिशत तक पैसा निकाला जा सकता है. इस तरह से अधिकतम 3 बार पैसे निकाले जा सकते हैं. बैंक, डाकघर, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या ई-एनपीएस के माध्यम से इस स्कीम के लिए खाता खोला जा सकता है.

सितंबर 2024 में योजना की शुरुआत के बाद से, कई माता-पिता इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में हैं कि, उनके बच्चे कम उम्र में, जैसे कि 1 साल की उम्र से निवेश शुरू करके कितना पैसा जमा कर सकते हैं. हालाँकि, माता-पिता एनपीएस ट्रस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध एनपीएस वात्सल्य कैलकुलेटर का उपयोग करके अंतिम रिटर्न का अनुमान भी लगा सकते हैं.

NPS Vatsalya कैलकुलेटर

हमने यहां बच्चे के जन्म के समय अकाउंट खोलने का उदाहरण दिया है, जिसे 3000 रुपये मंथली निवेश के साथ शुरू किया गया है. वहीं हर साल बाद निवेश में 10 फीसदी का टॉप-अप किया गया. यह निवेश 60 की उम्र तक किया गया है.

मंथली निवेश : 3000 रुपये

सालाना निवेश : 36000 रुपये

अनुमानित रिटर्न : 10 फीसदी सालाना

हर साल टॉप अप : 10 फीसदी

18 की उम्र तक कुल निवेश : 16,41,570 रुपये

18 की उम्र में कुल फंड : 36,02,826 रुपये

ब्याज का फायदा : करीब 20 लाख रुपये

यहां आप 20 फीसदी रकम निकाल सकते हैं और 80 फीसदी रकम एन्युटी प्लान के लिए निवेश करना होगा. जिसके बाद 60 साल की उम्र पूरी होने पर पेंशन स्टार्ट हो जाएगी.

अगर 60 की उम्र तक निवेश जारी रखें तो

मंथली निवेश : 3000 रुपये

सालाना निवेश : 36000 रुपये

अनुमानित रिटर्न : 10 फीसदी सालाना

हर साल टॉप अप : 10 फीसदी

60 की उम्र में कुल फंड : 46,03,76,239 रुपये (करीब 46 करोड़ रुपये)

पेंशन के लिए एन्युटी प्लान 

पेंशन के लिए कम से कम 40 फीसदी एन्युटी प्लान में निवेश करना जरूरी होगा. बाकी रकम आपको 60 साल पूरा होने पर लंपसम (Lump Sum) मिल जाती है.

कैसे खुलेगा NPS Vatsalya अकाउंट 

यह भी पढ़े-EPFO Pension: प्राइवेट कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ईपीएफओ लेने वाली है ये बड़ा फैसला?


\