दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस: आरोपी को थी इस ऑनलाइन गेम की लत, बना मां-बाप और बहन का हत्यारा
सूरज उर्फ सरनाम वर्मा ने बुधवार तड़के अपने पिता मिथिलेश, मां सिया और बहन की कथित तौर पर हत्या कर दी थी और घर में तोड़फोड़ की थी ताकि लगे कि वहां लूटपाट हुई है.
नई दिल्ली. दिल्ली के वसंतकुंज के किशनगढ़ में हुए ट्रिपल मर्डर केस में एक और हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है. 19 साल के आरोपी बेटे सूरज ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन गेम पीयूबीजी खेलने का आदी था, लेकिन उसके इस राह में परिवार के लोग रोड़ा बन रहे थे. उसने महरौली में किराये पर एक कमरा ले रखा था. जिसमें वह कक्षा से गायब होकर अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताता था.
सूरज उर्फ सरनाम वर्मा ने बुधवार तड़के अपने पिता मिथिलेश, मां सिया और बहन की कथित तौर पर हत्या कर दी थी और घर में तोड़फोड़ की थी ताकि लगे कि वहां लूटपाट हुई है. लेकिन बुधवार शाम को ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद भी इस कलयुगी बेटे को अपनी करनी पर कोई पछतावा नहीं है. लेकिन पुलिस के आगे बोल रहा है कि ‘‘कृपया मुझे कानून से बचा लें.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली ट्रिपल मर्डर: मां-बाप और बेटी का हत्यारा निकला परिवार का ही सदस्य
ड्रग्स और हुक्के की थी लत
सूरज पर पुलिस को पहले से ही शक था लेकिन जब दबाव डाला तो वो टूट गया. उसने हत्या के बाद खून से लथपथ कपड़े को अच्छी तरह साफ कर दिया था. हत्या से पहले उसने दूकान से धारदार चाक़ू और कैंची खरीद के लाया था. आरोपी सूरज ड्रग्स आदी था. उसे हर दिन ड्रग्स की जरूरत होती है. वहीं अपने घर पर दोस्तों को लाकर देर रात तक पार्टी करता था. जिसका परिवार के लोग विरोध करते थे. इसके चलते कई बार उसकी पिटाई भी हो जाती थी. उन्हें अपनी राह से हटाने की मंशा लेकर उसने मिथिलेश (45), उसकी पत्नी सिया (42) और बेटी नेहा (16) की हत्या कर दी.