Sankat Mochan Temple Reopens: चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है. आलम तो यह है कि इस संक्रमण की चपेट में आनेवालों की तादात में दिन-ब-दिन तेजी से इजाफा हो रहा है और मरने वालों की संख्या भी बढ़ोत्तरी हो रही है. कोरोना की बेकाबु होती रफ्तार के बीच देश तेजी से अनलॉक भी हो रहा है और तमाम सार्वजनिक चीजों को जनता के लिए खोला जा रहा है. देश में कोविड-19 गाइडलाइन्स (COVID-19 Guidelines) का पालन करते हुए कई धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए खोले जा चुके हैं और कई धार्मिक स्थलों को खोले जाने की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में रविवार से उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित संकट मोचन मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया है.
वाराणसी (Varanasi) के संकट मोचन हनुमान मंदिर (Sankat Mochan Hanuman Mandir) को कोविड-19 गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए भक्तों के लिए खोला गया है. कोरोना संकट के बीच मंदिर में आनेवाले भक्तों को कुछ नियमों का पालन करना अवश्यक होगा. मंदिर में दर्शन करने आनेवाले भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ-साथ मास्क का इस्तेमाल करना आवश्यक है. इसके साथ ही मंदिर के भीतर फूल-माला और प्रसाद ले जाने पर पाबंदी है. भक्त मंदिर में सुबह 6 बजे से सुबह 10.30 बजे तक और शाम को 3 बजे से 7.30 बजे तक दर्शन कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: भक्तों के लिए खुले वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर के कपाट, चार धाम की यात्रा भी हुई शुरू
देखें ट्वीट-
Varanasi's Sankat Mochan temple re-opens for devotees after 183 days. Only 10 devotees allowed entry at a time and wearing of masks mandatory. pic.twitter.com/l65RQWSas0
— ANI UP (@ANINewsUP) September 20, 2020
गौरतलब है कि संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजिंग टनल बनाया गया है. मंदिर में प्रवेश करने से पहले हर व्यक्ति को टनल से होकर गुजरना होगा. लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कर सकें और मास्क पहनकर ही भीतर प्रवेश कर सकें, इसके लिए मंदिर परिवार के सदस्यों की मुख्य द्वार पर दो पालियों में तैनाती की जाएगी.