PM Modi inaugurates RJ Sankara Eye Hospital: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी के दौरे पर हैं. वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने आरजे शंकरा नेत्रालय का उद्घाटन किया. यह अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल 225 बिस्तरों की क्षमता के साथ तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, और मध्य प्रदेश के मरीजों को उन्नत नेत्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है.
पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान कई अन्य विकास परियोजनाओं उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे जिनकी कुल लागत 6611 करोड़ रुपये है. अस्पताल का उद्घाटन समारोह वाराणसी के रिंग रोड पर स्थित स्थान पर आयोजित किया गया, जिसमें 1000 से अधिक लोग उपस्थित रहे. यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन, 190 से ज्यादा देश ले रहे हिस्सा
पीएम मोदी ने RJ शंकरा आई हॉस्पिटल का किया उद्घाटन:
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक दिन पहले लिखा, "बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी सहित देश भर के अपने भाई-बहनों का जीवन और आसान बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में कल दोपहर बाद करीब दो बजे वाराणसी में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल के उद्घाटन के अलावा कई और परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा.
करीब 4:15 बजे वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे:
पीएम मोदी इसके बाद शाम करीब 4:15 बजे वे वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वो विशाल जनसमूह को संबोधित भी करेंगे.
कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, वाराणसी के रनवे के विस्तार और नए टर्मिनल भवन के निर्माण तथा लगभग 2,870 करोड़ रुपये की लागत से संबंधित कार्यों की आधारशिला रखेंगे.
इसके अलावा आगरा हवाई अड्डे पर 570 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से, दरभंगा हवाई अड्डे पर लगभग 910 करोड़ रुपये की लागत से और बागडोगरा हवाई अड्डे पर लगभग 1550 करोड़ रुपये की लागत से नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे.