नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी का कोहराम देश में रोजाना बढ़ रहा है. कोरोना वायरस को लेकर देश में जो ताजा हालात हैं उसे देखते हुए इतना तो तय है कि इससे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. इसके साथ ही कोरोना की इस जंग में केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राज्य सरकार चल रही है. वहीं वंदे भारत मिशन के तहत लॉकडाउन के चलते दुनियाभर के अलग-अलग जगहों से भारतीय को वापस लाया जा रहा है. इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर ने एयर इंडिया के अनुरोध किया है कि वे क्रू-मेंबर्स को राजधानी दिल्ली में ही रखें.
बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की फ्लाइट्स विश्व में फंसे भारतीय को वतन वापस लेकर आ रही है. इसलिए इन लोगों को लगातार गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली यात्रा करना पड़ सकता है. साथ ही गौतम गौतमबुद्ध नगर जिला रेड जोन में आता है इसी के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने इन क्रू-मेंबर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया से अनुरोध किया है कि इन्हे दिल्ली में ही रखा जाए. यह भी पढ़े-वंदे भारत मिशन: एअर इंडिया का विमान 177 भारतीयों को लेकर अबू धाबी से केरल के कोच्चि पहुंचा
ANI का ट्वीट-
Gautam Budh Nagar Police Commissioner has requested Air India that its crew members who live in the district&are in repatriation flights should follow Central protocol on Indian nationals being brought back & that they be kept in Delhi during this period.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2020
रिपोर्ट के अनुसार गौतम बुद्ध पुलिस कमिश्नर ने नोएडा प्रशासन और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी से परामर्श के बाद एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है. पुलिस कमिश्नर ने लिखा है कि गौतम बुद्ध नगर के निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने एयर इंडिया से अनुरोध किया है कि वे अपने क्रू मेंबर्स के सदस्यों पर विचार करें और उन्हें दिल्ली में रखें.