वंदे भारत एक्सप्रेस पथराव की चपेट में आई, ड्राइवर की स्क्रीन और कुछ खिड़कियां टूटीं
वंदे भारत एक्सप्रेस (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) एक अन्य ट्रेन पर हो रहे पथराव की चपेट में आ गयी जिससे उसके ड्राइवर की मुख्य खिड़की सहित कुछ अन्य खिड़कियों को नुकसान पहुंचा.उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अछाला में साथ वाली लाइन से गुजर रही डिब्रूगढ़ राजधानी से एक मवेशी कुचल गया और इससे नाराज लोगों ने उसपर पथराव किया. वंदे भारत एक्सप्रेस भी इस पथराव की चपेट में आ गयी.

सीपीआरओ ने कहा, ‘‘पत्थर के टुकड़े ड्राइवर की विंडस्क्रीन और कोच संख्या सी4, सी6, सी7, सी8 और सी13 के बाहरी शीशे और सी12 के दो शीशे के पैनलों पर लगे. इससे क्षति हुई है.’’ यह भी पढ़े: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर फेंका गया पत्थर, खिड़की के शीशे टूटे, 2 महीने में तीसरी घटना

बयान के अनुसार, ट्रेन में मौजूद तकनीकी कर्मचारियों ने क्षति का आकलन किया और पाया कि ट्रेन अपनी आगे की यात्रा के लिए बिलकुल ठीक है.इसमें कहा गया है, ‘‘ऐसे में ट्रेन ने अपने गंतव्य के लिए सामान्य गति से यात्रा जारी रखी। ट्रेन अपने गंतव्य नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 11 बजकर पांच मिनट पर पहुंची’’