Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस के ड्राइवर के चलते ट्रैक पर आई एक गाय की जान जाते-जाते बच गई. दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैक पर जा ही रही थी. इस बीच सामने ट्रैक पर एक गाय आ गई. ड्राइवर ने गाय की जान बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. जिससे उसकी जान बच गई. लेकिन गाय फिर भी ट्रेन के नीचे फंस गई. जिसे निकालने के लिए ड्राइवर ने ट्रेन को बैक किया. जिसके बाद बेजुबान जानवर किसी तरफ से निकल सकी.
गाय का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे एक गाय फंसी हुई दिखाई दे रही है. ट्रेन को बैक करने के बाद गाय किसी तरह अंदर से निकली. जिसके बाद उसकी जान बच सकी. वहीं गाय की जान बचाने को लेकर लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर ड्राइवर का तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा 'धन्यवाद ड्राइवर सर, जय श्री कृष्णा' यह भी पढ़े: Vande Bharat Express Damaged Again: गुजरात में लगातार दूसरे दिन मवेशियों की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस
देखें वीडियो:
#वंदे_भारत_एक्सप्रेस के आगे गाय आ गई, ड्राइवर के इमर्जेंसी ब्रेक लगाते-लगाते फिर भी आधी गाय ट्रेन नीचे आ गई, "और फंस गई!!
धन्यवाद ड्राइवर साहब, जय श्रीकृष्ण #viralvideo pic.twitter.com/tZB7nZUCRY
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 11, 2024
बताना चाहेंगे को वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रैक पर मवेशी जानवरों का आना यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले कई बार बार इस तरफ की घटना घट चुकी है. इस घटना में बेजुबान जानवर के लिए अच्छा रहा कि ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर उसकी जान बचाई. नहीं तो उसकी जान जा सकती थी. हालांकि वीडियो कहा का है. इसके बारे में पता नहीं चल पाया है.