Uttrakhand: योगी आदित्यनाथ ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन के बाद यात्री गेस्ट हाउस की रखी नींव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान बद्री विशाल जी के दर्शन किये और इस दौरान यात्री गेस्टहाउस का भूमिपूजन भी किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मुझे आज देव भूमि उत्तराखंड में भगवान बद्री विशाल जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

सीएम योगी, (Photo Credits: ANI)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान बद्री विशाल जी के दर्शन किये और इस दौरान यात्री गेस्टहाउस का भूमिपूजन भी किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मुझे आज देव भूमि उत्तराखंड में भगवान बद्री विशाल जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. आज मुझे यहां न केवल भगवान के दर्शन करने का मौका मिला बल्कि एक यात्री विश्रामालय का भूमिपूजन करने का भी सौभाग्य मिला,'मैं इसके लिए उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र रावत को धन्यवाद करता हूं. यह भी पढ़ें: Uttarakhand: योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड सीएम भारी बर्फबारी में पहुंचे केदारनाथ, पूजा के बाद आज बंद हो जाएंगे मंदीर के कपाट

गौरतलब हो कि बद्रीनाथ में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 40 कमरों का गेस्ट हाउस बनाया जा रहा है. इस की आधारशिला आज योगी आदित्यनाथ ने रखी है. इस गेस्ट हाउस की लागत 11 करोड़ रुपये होगी और इसे दो साल में तैयार किया जाएगा.

देखें ट्वीट:

बता दें कि योगी आदित्यनाथ कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ दर्शन के लिए गये थे. बर्फबारी बढ़ जाने के कारण योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड सीएम  वहीं फंस गए थे. बता दें की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक साथ बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए

Share Now

\