उन्नाव रेप केस पर सीएम योगी बोले, फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस ले जाकर आरोपियों को दिलाएंगे सजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर शनिवार को दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हम इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता (Unnaorape Victims)की मौत पर शनिवार को दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हम इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री योगी ने जारी एक बयान में कहा कि घटना बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पीड़िता की मौत पर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए योगी ने कहा कि हम इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में ले जाकर आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे.
ज्ञात हो कि 90 प्रतिशत से भी ज्यादा जल चुकी पीड़िता ने आखिरी वक्त तक हार नहीं मानी थी। गुरुवार देर शाम लखनऊ से एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाई गई पीड़िता रात नौ बजे तक होश में थी। डॉक्टरों ने उसे होश में बनाए रखने की पूरी कोशिश की, उसे वेंटिलेटर पर रखा, लेकिन वह बच न सकी. यह भी पढ़े: उन्नाव रेप केस पर गोवा के मंत्री माइकल लोबो का बड़ा बयान- दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को सार्वजनिक रूप से किसी स्टेडियम में फांसी देनी चाहिए
सफदरजंग अस्पताल में बर्न और प्लास्टिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. शलभ कुमार ने बताया, "इस तरह की घटनाओं में शुरुआत के 72 घंटे काफी अहम होते हैं। अगर तीन दिन ठीक से निकल जाते तो काफी हद तक पीड़िता को बचाया जा सकता था। हालांकि उन्नाव की बेटी 44 घंटे तक ही संघर्ष कर सकी. "