Uttarkashi Tunnel Accident: रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 57 मीटर पर मिला ब्रेक थ्रू, जल्द बाहर आने वाले हैं मजदूर
(Photo : X)

उत्तरकाशी, 28 नवंबर : उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे के 17वें दिन मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली. सेना द्वारा मैनुअल ड्रीलिंग से बड़ी सफलता मिली है. 57 मीटर पर ब्रेकथ्रू मिल गया है और मजदूरों का चेहरा दिखाई दिया है.

इसका मतलब है कि अब एक पाइप डालकर मजदूरों को बाहर निकलने का काम शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी टनल के अंदर मौजूद हैं. टनल के बाहर एम्बुलेंस खड़ी है. अभी पाइप की सफाई का काम चल रहा है. यह भी पढ़ें : Telangana Assembly Elections 2023: ‘आप 50 साल के हो गए हो, अकेले मत रहो.. अकेलापन आपको खा लेगा’, असदुद्दीन ओवैसी का राहुल गांधी पर तंज

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डॉक्टर की टीम भी टनल के अंदर मौजूद है. जवान स्ट्रेचर, रस्सी और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर टनल के अंदर से मजदूरों के पास जायंगे. जो पाइप के अंदर से मजदूरों के आस पहुंचेगी. चिन्यालीसौड़ तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर दिया गया है. ऋषिकेश एम्स में भी सभी तैयारियां पूरी है. हेलीकॉप्टर भी अलर्ट पर रखे गए हैं.