बिजनेसमैन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी( Anant Ambani) को उत्तराखंड की सरकार ने केदारनाथ मंदिर कमेटी (Badrinath Kedarnath Temple Committee) का सदस्य बनाया है. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर के जिस समिति में अनंत को शमिल किया गया है वो चार धाम से जुड़े समस्त प्रबंधन का कार्य यही कमेटी देखती है. अंबानी परिवार का उत्तराखंड और विशेष तौर पर बद्रीनाथ मंदिर से गहरा जुड़ाव है. यहां पूरा परिवार हर साल दर्शन करने आते हैं.
बता दें कि बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर के एक अधिकारी ने कहा, "केदारनाथ मंदिर नौ मई को सुबह 5.35 बजे फिर से खुल जाएगा. बद्रीनाथ मंदिर को फिर से खोलने के लिए मुहूर्त की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, जो कि 10 मई है.
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat appoints industrialist Mukesh Ambani’s son Anant Ambani as a member of Badrinath Kedarnath Temple Committee. (File pics) pic.twitter.com/lmpXjOa0Uj
— ANI (@ANI) March 8, 2019
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat appointed industrialist Mukesh Ambani’s son Anant as a member of Badrinath Kedarnath Temple Committee
Read @ANI Story | https://t.co/Myi02mLtFX pic.twitter.com/OWLt448KJZ
— ANI Digital (@ani_digital) March 8, 2019
केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, जिन्हें सामूहिक रूप से चारधाम कहा जाता है, हर साल अक्टूबर-नवंबर में बंद हो जाते हैं और छह महीने के अंतराल बाद अप्रैल-मई में फिर से खोल दिए जाते हैं.