Uttarakhand: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ में गेस्ट हाउस का किया शिलान्यास
योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ में गेस्ट हाउस का किया शिलान्यास, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

उत्तराखंड: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) की मौजूदगी में बद्रीनाथ (Badrinath) में एक गेस्ट हाउस का शिलान्यास किया. यूपी के सीएम ने कहा, "हमने तय किया है कि हरिद्वार का होटल अलकनंदा उत्तराखंड सरकार को सौंप दिया जाएगा." बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार अलखनंदा होटल के पास ही एक 40 कमरों वाला गेस्ट हाउस बना रही है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि,'दोनों राज्य सरकारें लंबे समय से हरिद्वार में अलकनंदा गेस्ट हाउस के स्वामित्व को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रही थीं, लेकिन अब वे दोनों उत्तराखंड को अपना स्वामित्व देने के लिए सहमत हो गए हैं. यह भी पढ़ें: Uttrakhand: योगी आदित्यनाथ ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन के बाद यात्री गेस्ट हाउस की रखी नींव

उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार अलकनंदा गेस्ट हाउस के पास एक गेस्ट हाउस भी बना रही है, जिसका निर्माण अगले साल दिसंबर तक हरिद्वार कुंभ से पहले पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश राज्य से अलग कर दिया गया था. यह भी पढ़ें: Uttarakhand: योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड सीएम भारी बर्फबारी में पहुंचे केदारनाथ, पूजा के बाद आज बंद हो जाएंगे मंदीर के कपाट

देखें ट्वीट:

बता दें कि योगी आदित्यनाथ केदारनाथ मंदिर और बद्रीनाथ विशाल मंदिर में पूजा-अर्चना करने और इसके कपाट बंद होने के समारोह में शामिल होने आए थे, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण कई घंटों तक वहीं फंसे रहे.