पौड़ी गढ़वाल: सोमवार तड़के ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे (Rishikesh-Badrinath Highway) पर भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) जिले के कौड़ियाला (Kaudiyala) के पास सुबह करीब 5:20 पर हुआ. खबरों के मुताबिक, पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आने से दो की मौत हो गई. एक और व्यक्ति के बोल्डर के नीचे फंसने की आशंका है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के अधिकारियों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
बारिश के मौसम के दौरान उत्तराखंड में भूस्खलन आम बात है. इससे पहले रविवार को ब्यासी के पास ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर एक भूस्खलन हुआ. यह भूस्खलन टिहरी गढ़वाल जिले में हुआ. ANI ने इस भूस्खलन का एक वीडियो में जारी किया था. यह भी पढ़ें | ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर भूस्खलन, किसी के हताहत होने की खबर नहीं- VIDEO.
ANI का ट्वीट:
At least two people died after being hit by shooting stones on Rishikesh-Badrinath Highway near Kaudiyala in Pauri Garhwal district, Uttarakhand at 5:20 am today. One more person is feared trapped under the boulders. State Disaster Response Force (SDRF) is at the spot: SDRF pic.twitter.com/oKbH7cP08H
— ANI (@ANI) August 24, 2020
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण केदारनाथ यात्रा पिछले बुधवार (19 अगस्त) को रुक गई थी. इसके बाद फाटा गांव में केदारनाथ मार्ग पर एक भूस्खलन से एक दुकान को नष्ट हो गई, जबकि कई आवासीय इमारतें खतरे में आ गईं.
बता दें कि भारी बारिश के कारण राज्य में कई सड़के और राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. चार धाम मार्ग पर लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है. बद्रीनाथ और केदारनाथ मार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हैं. वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है.