उत्तराखंड में शराब माफियाओं की गुंडागर्दी, पुलिस वाले को बीच सड़क पर पीटा, देंखे वीडियो
उत्तराखंड पुलिस शराब माफियाओं पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन राज्शय में शराब माफियाओं की गुंडागर्दी इतनी बढ़ गई है कि वे पुलिस वालों का ही पिटाई कर दे रहे है. ताजा मामला उत्तराखंड के हरिद्वार से आया है. जहां अवैध तरीके शराब ले जा रहे शराब माफियाओं ने पुलिस वाले की पिटाई कर दी है.
उत्तराखंड पुलिस शराब माफियाओं पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन राज्य में शराब माफियाओं की गुंडागर्दी इतनी बढ़ गई है कि वे पुलिस वालों का ही पिटाई कर दे रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार से आया है. जहां शराब माफिया एक स्कूटी पर शराब रखकर रानीपुर जा रहे थे. ड्यूटी पर तैनात पुलिस (Police) वाले ने स्कूटी की तलाशी को लेकर पूछताछ करने कोशिश की तो शराब माफियाओं की एक भीड़ ने पुलिस वाले की पिटाई कर दी.
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिले के एसपी ने बताया कि बीती रात शराब माफिया एक स्कूटी पर अवैध शराब लेकर जा रहे थे. ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले ने जब शराब ले जाने वाले से पूछताछ की तो उन लोगों ने पुलिस वाले के साथ बदतमीजी की. जिसके बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जिसमें पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं तीन लोग अभी भी फरार चल रहे है. यह भी पढ़े: बाराबंकी जहरीली शराब कांड: अब तक 16 लोगों की मौत, मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान
देखें वीडियो
बात दें कि पुलिस वाले पर शराब माफियाओं द्वारा हमला होने वाली यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले दूसरे अन्य राज्यों में पुलिस वाले इन शराब माफियाओं के हमले का शिकार हो चुके है.