Uttarakhand Nurse Murder Case: उत्तराखंड में नर्स की हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में नर्स तस्लीम जहां की हत्या के मामले में प्रशासन पर ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना दिया.

Photo- Facebook

उधमसिंह नगर, 20 अगस्त : उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में नर्स तस्लीम जहां की हत्या के मामले में प्रशासन पर ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना दिया. तस्लीम जहां के परिजनों के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा के बाहर धरना देने के लिए गैरसैण जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया. इससे नाराज होकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वहीं धरना देना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी नोकझोंक हुई. ज्ञात हो, पुलिस ने तस्लीम जहां की हत्या के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मामले का त्वरित खुलासा कर दिया था, लेकिन परिवार वाले इस खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं.

परिवारजनों के साथ पास के ही डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पुलिस कप्तान के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए रुद्रपुर के एक निजी हॉस्पिटल पर कई गंभीर आरोप लगाए. मृतका के परिजन इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच के लिए और असल आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना था वे किसी भी हाल में विधानसभा पहुंचेंगे. यह भी पढ़ें : Kalyan Satka Matka Mumbai: कल्याण सट्टा मटका क्या है? भारत में कैसे हुई इसकी शुरुआत

बता दें कि 8 अगस्त को रुद्रपुर से बिलासपुर बॉर्डर पर तस्लीम जहां की लाश मिली थी. पुलिस की छानबीन और गिरफ्तारी से परिजन खुश नहीं थे. उन्होंने पुलिस कप्तान के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से जांच की मांग की. उनका कहना है कि ऐसी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में उनकी बेटियां सुरक्षित रह सके. इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी दोषी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.

Share Now

\