देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश के कारण भूस्खलन (Landslide) जारी है. कई मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. जगह-जगह सड़कों से मलबे को हटाने का काम चल रहा है. इस बीच चमोली (Chamoli) के पुरसाड़ी (Pursadi) क्षेत्र में भूस्खलन के कारण पिछले 17 घंटों से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध है. लामबगड़ और भंवरपानी में भारी बारिश के कारण यहां भूस्खलन हुआ. नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NHIDCL) की टीम हाईवे को खोलने के लिए काम कर रही है.
न्यूज एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है. राज्य में भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में काफी क्षति हुई है. भारी बारिश के बाद धारचूला (Dharchula) जिले में कई घर क्षतिग्रस्त हुए. जिला प्रशासन प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय लोगों की मलबे हटाने में मदद की. यह भी पढ़ें | Uttarakhand: घायल महिला के लिए देवदूत बने ITBP के जवान, स्ट्रेचर पर लेकर 40 किलो मीटर पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल- देखें वीडियो.
चमोली में भूस्खलन का वीडियो:
#WATCH Uttarakhand: Badrinath National Highway blocked since last 17 hours due to landslide at Chamoli's Pursadi area following heavy rains in Lambagar & Bhannerpani.
National Highways & Infrastructure Development Corporation (NHIDCL) team's operation underway to open highway. pic.twitter.com/26f8T9gH4s
— ANI (@ANI) August 28, 2020
SDM(धारचूला) ने बताया, "बारिश के कारण सावर्जनिक और निजी संपति का नुकसान हुआ है इसके अलावा जन और पशुओं की हानि हुई है." उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य-लोगों का जीवन और उनकी संपतियों को बचाना है तथा जो मार्ग बंद हुए हैं उसे खोलना है. ये सब कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है. कुछ लोगों के सामान मलबे में दबे हुए हैं जिसे मशीनों द्वारा निकालकर उन्हें दिया जाएगा.
धारचूला में कई घर क्षतिग्रस्त:
Uttarakhand: Residents of Banga Pani tehsil in Dharchula district, where several houses were damaged due to rainfall in July & August, request the local administration to allow them to look for their personal belongings that are still under the debris and in their damaged houses. pic.twitter.com/ULQwYxrBp6
— ANI (@ANI) August 28, 2020
गौरतलब है कि उत्तराखंड में जारी बारिश के कारण चार धाम यात्रा मार्ग कई जगह अवरुद्ध है. प्रशासन द्वारा सड़कों को खोलने का काम जारी है. पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर इन दिनों लंबा जाम दिख रहा है. राज्य में नदियां भी उफान पर हैं.