देहरादून: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Govt) अब जनता को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. उत्तराखंड सरकार अब प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत भवन निर्माण के बाद लाभार्थियों को घर के सामान के लिए 5 हजार रुपये भी देगी. उत्तराखंड में अपने घर का सपना देखने वाले गरीबों के लिए सरकार का यह निर्णय अभूतपूर्व है. Uttarakhand: उत्तराखंड में कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए स्कूल सोमवार से फिर खुलेंगे.
उत्तराखंड सरकार ने बताया कि अब प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत भवन निर्माण के बाद लाभार्थियों को घर के सामान के लिए 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इसकी घोषणा की है.
शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 100 से अधिक लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे व प्रथम किश्त की राशि DBT द्वारा ऑनलाइन हस्तातंरित की.
सीएम ने प्रदेश में 16472 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंप दिए गए हैं. आवास बन जाने के बाद लाभार्थियों को सामान आदि हेतु 5000 रुपये दिए जाएंगे. सीएम धामी ने इस दौरान कहा, देश में पहले योजनाएं बनती थी पर उसका लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंचता था, परंतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दूरदर्शिता के साथ पहले सभी के जनधन योजना में खाते खुलवाए और अब उन खातों में DBT द्वारा योजना की राशि सीधे लाभार्थी को दी जा रही है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उन्हें हर उत्तराखंडी के चेहरे पर मुस्कान लानी है. सरकार नहीं साझीदार के रूप में काम करना है. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2014 के बाद से जबसे मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने उत्तराखंड के अंदर अभूतपूर्व काम हुए हैं, एतिहासिक काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनकी सरकार का लक्ष्य है.