उत्तराखंड (Uttarakhand) के जंगलो में भीषण आग (Forest Fire Broke) लगने की खबर आ रही है. एएनआई की खबर के मुताबिक के आग पौड़ी-गढ़वाल जिले (Pauri Garhwal District) के श्रीनगर (Srinagar) इलाके में स्थित जंगलों में लगी है. गर्मी का मौसम और उसमें जगंलो के सूखे घास और पेड़ की वजह से आग तेजी से फैल रही है. वहीं इस घटना पर फारेस्ट ऑफिसर अनीता कुंवर (Forest officer Anita Kunwar) ने कहा कि आग के कारण 5-6 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुए हैं. हवा के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत जारी है. उन्होंने कहा कि इसे बुझाने के लिए और टीमें बुलाई जाएंगी. उत्तराखंड के जंगलो में अक्सर आग लगने की खबरें आती रही हैं.
फिलहाल आग कैसे लगी और कब लगी उसका पता चल नहीं पाया है. लेकिन आग अब धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है. जो प्रशासन के लिए के चिंता का विषय बन गया है. जंगलो में लगने वाली आग के कारण हर साल राज्य के वनों का पारिस्थितिकी तंत्र, वनस्पति की विविधता और आर्थिक संपदा को बहुत अधिक नुकसान होता है. इसके अलावा कई दुलर्भ और बेजुबान जानवर मारे जाते हैं.
ANI का ट्वीट:-
Uttarakhand: Forest fire broke out in Srinagar of Pauri Garhwal district today. Forest officer Anita Kunwar says, "5-6 hectares of forest have been affected. Fire could not be controlled due to wind. More teams will be called to extinguish it." pic.twitter.com/iJveQaHNK6
— ANI (@ANI) May 23, 2020
गौरतलब हो कि उत्तराखंड के जंगलों हर साल आग लगने की घटनाएं सामने आती रही हैं. साल 2019 में उत्तराखंड हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. जिसमें कहा गया था मामले की जांच एक स्वतंत्र एजेंसी से कराने की भी मांग की गई है. इसमें कहा गया है कि उत्तराखंड के जंगलों में आग लगना एक नियमित घटना हो गयी है. वन और वन्यजीव सबसे बहुत महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है और मानव जीवन तथा पर्यावरण में ये महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है. याचिका में कहा गया था कि दो राष्ट्रीय उद्यानों - कॉर्बेट नेशनल पार्क और राजाजी नेशनल पार्क जंगल की आग के कारण खतरे में है. ( भाषा इनपुट)