Uttarakhand: खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, CM धामी भी पहुंचे; देखें पहला Video

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा आज अक्षय तृतीया के शुरू दिन से शुरू हो गई है. केदारनाथ के कपाट सुबह 7 बजे खोले गए. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.

pushkar Singh Dhami in Kedarnath

देहरादून: उत्तराखंड की चार धाम यात्रा आज अक्षय तृतीया के शुरू दिन से शुरू हो गई है. केदारनाथ के कपाट सुबह 7 बजे खोले गए. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. हजारों तीर्थयात्रियों के साथ CM पुष्कर सिंह धामी भी अपनी पत्नी के साथ दर्शन के लिए पहुंचे. केदारनाथ के अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी आज ही खुलेंगे. जबकि बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन 12 मई से होंगे. Uttarakhand: वनाग्नि को लेकर सरकार गंभीर, CM धामी ने 'पिरुल लाओ-पैसा पाओ' मिशन पर दिया जोर.

केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट सुबह सात बजे खुल गए हैं. जबकि गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे. बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे.

खुल गए बाबा केदार के कपाट

CM धामी ने किए बाबा केदार के दर्शन

चारधाम यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह

पहले ही दिन केदारनाथ धाम से 16 किमी पहले गौरीकुंड में करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. इन धामों पर दिन का तापमान 0 से 3 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. वहीं, रात में पारा माइनस में पहुंच रहा है. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और गुरुवार शाम चार बजे तक चार धामों के लिए 22 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. चारधाम यात्रा पंजीकरण बुलेटिन के अनुसार, वेब पोर्टल, मोबाइल एप और व्हाटसएप के माध्यम से अब तक पंजीकरण की संख्या 22,28,928 पहुंच चुकी है.

हेलिकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा

हर साल गर्मियों में होने वाली चारधाम यात्रा के शुरू होने का स्थानीय जनता को भी इंतजार रहता है. छह माह तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु और पर्यटक जनता के रोजगार और आजीविका का साधन हैं और इसीलिए चारधाम यात्रा को गढवाल हिमालय की आर्थिकी की रीढ़ माना जाता है.

चारों धामों के सर्दियों में भारी बर्फवारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण उनके कपाट हर साल अक्टूबर—नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिये जाते हैं जो अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में फिर खोल दिये जाते हैं.

Share Now

\